
रायपुर(राष्ट्र की परम्परा डेस्क) शिक्षक बनने का सपना देख रहे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। छत्तीसगढ़ में B.Ed और D.El.Ed कोर्सेज में प्रवेश के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। अब स्टूडेंट्स को कॉलेज चयन के लिए इधर-उधर भटकने की जरूरत नहीं होगी। वे घर बैठे ऑनलाइन माध्यम से काउंसलिंग में शामिल होकर अपनी पसंद का कॉलेज और कोर्स चुन सकेंगे।
ऑफिशियल नोटिस के मुताबिक, Chhattisgarh B.Ed-D.El.Ed Counselling प्रोसेस 29 अगस्त से शुरू हो गया है। पहले राउंड की काउंसलिंग स्टेट काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग (SCERT), छत्तीसगढ़ द्वारा आयोजित की जा रही है। इसके लिए अभ्यर्थियों को निर्धारित काउंसलिंग फीस जमा करनी होगी, जिसके बाद वे ऑनलाइन पोर्टल पर अपनी पसंद के कॉलेज और कोर्स का चयन कर सकेंगे।
काउंसलिंग से जुड़ी पूरी आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन ही रखी गई है। इसके लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट www.scert.cg.gov.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा। वेबसाइट पर दिए गए दिशा-निर्देशों को ध्यान से पढ़ते हुए स्टेप-बाय-स्टेप आवेदन किया जा सकता है।
रजिस्ट्रेशन के बाद अभ्यर्थियों को सीट अलॉटमेंट संबंधी जानकारी के लिए भी यही वेबसाइट चेक करनी होगी। सीट आवंटन की जानकारी 15 से 20 सितंबर 2025 के बीच जारी की जाएगी। इसके बाद उम्मीदवार अपना नाम सूची में देख सकेंगे और आगे की प्रक्रिया पूरी कर पाएंगे।
इस प्रकार, छत्तीसगढ़ सरकार ने शिक्षक प्रशिक्षण पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्रक्रिया को पूरी तरह डिजिटल बनाकर युवाओं के लिए इसे सरल और पारदर्शी बना दिया है।