
पटना (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ कांग्रेस के एक कार्यकर्ता द्वारा मंच से अभद्र भाषा का प्रयोग करने के बाद राजनीति गरमा गई है। इस मामले में भाजपा को जन सुराज पार्टी का साथ मिला है। जन सुराज के संयोजक प्रशांत किशोर ने स्पष्ट कहा कि कांग्रेस को इस घटना पर देश से माफी मांगनी चाहिए।
इसी मुद्दे को लेकर पटना में भाजपा का प्रदर्शन हुआ और अब पार्टी ने दिल्ली में भी आंदोलन तेज कर दिया है। वहीं, राहुल गांधी के खिलाफ मुजफ्फरपुर कोर्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है।
इधर समस्तीपुर में आयोजित “बिहार बदलाव सभा” में प्रशांत किशोर ने कहा कि किसी की मां को गाली देना पूरी तरह निंदनीय है। नरेंद्र मोदी सिर्फ भाजपा के नेता नहीं, बल्कि देश के प्रधानमंत्री हैं और उन्हें पूरे देश का प्रतिनिधि माना जाना चाहिए।
उन्होंने कहा, “मोदी की नीतियों और कामकाज का विरोध करना गलत नहीं है। मैं भी कहता हूं कि वे बिहार से वोट लेकर गुजरात में फैक्ट्रियां लगाते हैं। लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि गाली-गलौज की जाए। किसी की मां-बहन को गाली देना कांग्रेस जैसी पुरानी पार्टी के लिए बिल्कुल शोभनीय नहीं है।”
इस पूरे घटनाक्रम से साफ है कि बिहार की सियासत में यह विवाद फिलहाल थमता नजर नहीं आ रहा।