
पटना (राष्ट्र की परम्परा डेस्क) बिहार में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा शनिवार को 14वें दिन भोजपुर जिले में पहुंची। यात्रा की शुरुआत सारण जिले से हुई और भोजपुर में दाखिल होने से पहले कई विधानसभा क्षेत्रों से गुज़री। इस दौरान विपक्षी एकजुटता का बड़ा प्रदर्शन देखने को मिला, जब समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव और राजद नेता तेजस्वी यादव की बहन रोहिणी आचार्य भी यात्रा में शामिल हुए।
भोजपुर जिले की सात विधानसभा सीटों में से चार पर महागठबंधन का कब्ज़ा है, लेकिन आरा, बढ़हरा और संदेश सीटों पर संगठन की पकड़ कमजोर मानी जाती है। इन्हीं क्षेत्रों को कवर करने के लिए राहुल गांधी और विपक्षी नेता एक साथ सड़कों पर उतरे।
विपक्षी नेताओं की मौजूदगी
इस यात्रा में राहुल गांधी के साथ राजद नेता तेजस्वी यादव, भाकपा-माले के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य और वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी भी मौजूद रहे। यात्रा को मजबूती देने के लिए युवा चेहरों और खिलाड़ियों को भी जोड़ा गया। वॉलीबॉल खिलाड़ी सोनू कुमार के नेतृत्व में 750 खिलाड़ियों का दल 14 किलोमीटर तक यात्रा के साथ चला।
यात्रा का मार्ग
शनिवार को यात्रा की शुरुआत सारण जिले के छपरा के दरौंधा स्थित उमाशंकर सिंह कॉलेज से हुई। इसके बाद यह एकमा चौक होते हुए एकमा विधानसभा क्षेत्र से गुजरी। छपरा पहुंचने पर यात्रा का जोरदार स्वागत किया गया।
इसके बाद यात्रा दाउदपुर और माझी विधानसभा की ओर बढ़ी। छपरा शहर में यात्रा राजेंद्र कॉलेज, भगवान बाजार, दरोगा राय चौक, राजेंद्र स्टेडियम और जंगा चौक से गुजरते हुए भोजपुर जिले में दाखिल हुई।
राजनीतिक महत्व
विशेषज्ञ मानते हैं कि भोजपुर की इस यात्रा का मकसद महागठबंधन की पकड़ को मजबूत करना और कमजोर क्षेत्रों में संगठन को धार देना है। राहुल गांधी की इस यात्रा के बहाने विपक्ष ने एकजुटता का संदेश भी दिया है।