
जिले में सैनिक विधिक सहायता केंद्र का शुभारंभ
संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिला न्यायाधीश मोहनलाल विश्वकर्मा ने जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय परिसर में सैनिक विधिक सहायता केंद्र का उद्घाटन किया। इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं अपर जिला न्यायाधीश डी.एन. गोस्वामी, अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) जय प्रकाश, जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी कर्नल राम प्रकाश मिश्रा सहित बड़ी संख्या में पूर्व सैनिक और युद्ध विधवाएँ उपस्थित रहीं।
सैनिक विधिक सहायता केंद्र की स्थापना का उद्देश्य पूर्व सैनिकों, शहीद सैनिकों के परिजनों तथा उनके आश्रितों को निःशुल्क एवं सक्षम विधिक सहायता प्रदान करना है। यह केंद्र केंद्रीय सैनिक बोर्ड, राज्य सैनिक बोर्ड तथा जिला सैनिक बोर्ड के सहयोग से रक्षा मंत्रालय के पूर्व सैनिक कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजना का हिस्सा है। इसके माध्यम से लाभार्थियों को नेशनल लीगल सर्विसेज अथॉरिटी (NALSA) के राष्ट्रीय नेटवर्क से जुड़े विधिक सेवा अधिवक्ताओं तक सहज, त्वरित और प्रभावी पहुँच सुनिश्चित होगी।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला न्यायाधीश मोहनलाल विश्वकर्मा ने कहा कि “सैनिक देश की सुरक्षा के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर करते हैं। उनके परिवारों को न्याय और अधिकारों की रक्षा के लिए यह विधिक सहायता केंद्र एक सशक्त माध्यम सिद्ध होगा।”
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव डी.एन. गोस्वामी ने बताया कि इस केंद्र के माध्यम से पूर्व सैनिकों और शहीद सैनिकों के आश्रितों को निःशुल्क विधिक परामर्श, सहायता और मार्गदर्शन उपलब्ध कराया जाएगा। वहीं, जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी कर्नल राम प्रकाश मिश्रा ने कहा कि यह केंद्र सैनिक परिवारों के कल्याण और पुनर्वास की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। उन्होंने पूर्व सैनिकों और युद्ध विधवाओं से अपील की कि वे इस सुविधा का अधिक से अधिक लाभ उठाएँ।
कार्यक्रम में मौजूद पूर्व सैनिकों और युद्ध विधवाओं ने इस पहल का स्वागत करते हुए न्याय तक आसान पहुँच सुनिश्चित करने के लिए जिला प्रशासन और न्यायपालिका के प्रति आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम का सफल संचालन रमाकांत, वेलफेयर ऑर्गनाइजर ने किया।इस अवसर पर सूबेदार यदुनंदन मिश्रा, हवलदार जंग बहादुर सिंह राठौर, नायब सूबेदार रामबचन, हवलदार चंद्रभान भर्ती, बिमला देवी, इसरावती देवी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।