
गुवाहाटी (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्वा सरमा ने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर 29 अगस्त, गुरुवार को गुवाहाटी पहुंच रहे हैं। यहाँ वे प्रदेश भाजपा संगठन और वरिष्ठ नेताओं के साथ चुनावी तैयारियों एवं रणनीति पर विस्तृत चर्चा करेंगे।
मुख्यमंत्री सरमा ने जानकारी दी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 8 सितंबर को प्रस्तावित असम दौरा अब स्थगित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम इसलिए स्थगित हुआ है क्योंकि 9 सितंबर को उपराष्ट्रपति चुनाव प्रस्तावित है। प्रधानमंत्री का असम दौरा आगे किसी नई तिथि पर तय किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि भाजपा नेतृत्व राज्य में संगठन की मजबूती और चुनावी रणनीति को लेकर गंभीर है। अमित शाह की बैठक इसी कड़ी का हिस्सा है, जिसमें बूथ स्तर से लेकर प्रदेश स्तर तक की तैयारियों की समीक्षा की जाएगी।
भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों में अमित शाह की इस बैठक को लेकर उत्साह देखा जा रहा है। माना जा रहा है कि बैठक में उम्मीदवार चयन की रूपरेखा, क्षेत्रवार प्राथमिकताओं और चुनाव प्रचार की दिशा पर भी चर्चा होगी।
मुख्यमंत्री सरमा ने भरोसा जताया कि प्रधानमंत्री मोदी जल्द ही असम का दौरा करेंगे और प्रदेश की जनता को विकास की नई सौगात देंगे।