
सादुल्लानगर/बलरामपुर (राष्ट्र की परम्परा)। आल इंडिया एनपीएस इम्प्लाइज फेडरेशन के पदाधिकारियों ने मगंलवार को शिक्षकों को बीएलओ ड्यूटी से मुक्त कराने की मांग को लेकर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
जिला अध्यक्ष कामता प्रसाद और प्रदेश उपाध्यक्ष अरुण यादव के नेतृत्व में दिए गए इस ज्ञापन में कहा गया कि शिक्षकों पर शैक्षणिक कार्यों के साथ-साथ बीएलओ ड्यूटी का अतिरिक्त बोझ डालना उचित नहीं है। संगठन ने मांग की कि शिक्षकों को केवल शैक्षणिक कार्यों तक ही सीमित रखा जाए, जिससे शिक्षा की गुणवत्ता में और सुधार हो सके।
इस दौरान वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष रीना यादव, संगठन मंत्री मैथिली शरण सिंह, कोषाध्यक्ष राम करन यादव, जिला उपाध्यक्ष महेंद्र कुमार, राकेश कुमार, मोहम्मद अफजल, देशरत्न, धर्मेंद्र, सतेन्द्र आर्या समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।