नेपाल सीमा पर स्थित रूपईडीहा कस्बे में निर्मित होने वाले बहुउद्देशीय हब के निर्माण हेतु की जा रही कार्यवाही, के बारे में जानकारी प्रदान किया
बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)l जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र से लखनऊ में शिष्टाचार भेंट कर उन्हें एक जनपद-एक उत्पाद (ओ.डी.ओ.पी.) योजना के तहत गेहूॅ के डण्ठल से तैयार की गई कलाकृति भेंट की। इस अवसर पर डीएम डॉ. दिनेश चन्द्र ने प्रदेश के मुख्य सचिव को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशानुसार भारत नेपाल सीमा पर स्थित रूपईडीहा कस्बे में निर्मित होने वाले बहुउद्देशीय हब के निर्माण हेतु की जा रही कार्यवाही, जनपद में पयर्टन विकास हेतु किए जा रहे प्रयासों तथा आकांक्षात्मक जनपद बहराइच के विकास हेतु नीति आयोग द्वारा निर्धारित सूचकांकों में अर्जित की गई उपलब्धियों इत्यादि के बारे में जानकारी प्रदान की।
डीएम डॉ. दिनेश चन्द्र ने मुख्य सचिव को जिले को चारा प्रबन्धन विशेषकर हरा चारा प्रबन्धन में आत्मनिर्भर बनाये जाने के उद्देश्य से नैपियर घास के लिए किये गये प्रयासों तथा नैपियर घास के क्षेत्र विस्तार, गौशाला में संरक्षित गोवंशों के लिए संचालित किये गये भूसा एवं पराली दान अभियान, जैविक खेती को बढ़ावा देने तथा फसल अवशेषों को खेतों में जलाने की घटना पर प्रभावी अंकुश के लिए संचालित किए जा रहे जागरूकता अभियान के बारे में जानकारी प्रदान की।
मुख्य सचिव ने नैपियर घास के लिए डीएम के नवाचार की सराहना करते हुए निर्देश दिया कि घास के क्षेत्र विस्तार को बढ़ाया जाय तथा आस-पास के जनपदों में भी नैपियर घास के क्षेत्र विस्तार का प्रयास करें l मिश्र ने डीएम को यह भी निर्देश दिया कि पर्यटन विकास के लिए अयोध्या, श्रावस्ती, माँ पाटेश्वरी देवी व कतर्नियाघाट वन्य जीव विहार को सम्मिलित करते हुए पयर्टन सर्किट के लिए कार्ययोजना तैयार की जाए।
More Stories
करिश्मा हाड़ा ने 2025-का महाकुम्भ को हरित कुम्भ, प्लास्टिक मुक्त कुम्भ बनाने का संकल्प लिया
दिव्यांग युवक की पिटाई कर सामान छिने जाने का आरोप
गृह मंत्री का पुतला फूंकने में नौ सपाइयों पर मुकदमा दर्ज