
सारण (राष्ट्र की परम्परा)। सारण जिले में सोमवार को उस समय सनसनी फैल गई जब तीन दिन से लापता महिला का शव दयालपुर गांव स्थित पइन किनारे पानी से भरे धान के खेत से क्षतविक्षत हालत में बरामद किया गया। मृतका की पहचान दयालपुर गांव निवासी राजाराम राम की पत्नी लायची देवी (62) के रूप में हुई है।जानकारी के अनुसार, महिला 22 अगस्त की शाम गांव में आयोजित महावीरी झंडा मेला देखने नहर पुल पर गई थी, लेकिन घर वापस नहीं लौटी। परिजनों ने पूरी रात खोजबीन की और अगले दिन थाने में गुमशुदगी की सूचना दी थी। सोमवार को उसका शव खेत से बरामद हुआ।स्थानीय लोगों का कहना है कि शव की हालत बेहद वीभत्स थी। महिला के चेहरे पर तेजाब फेंककर जला दिया गया था, जबकि उसका एक हाथ भी काटा गया है। शव मिलने की सूचना मिलते ही सैकड़ों लोग घटनास्थल पर जुट गए।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, छपरा भेज दिया है। अधिकारियों ने बताया कि मामले की सभी पहलुओं से जांच की जा रही है और परिजनों से पूछताछ भी की गई है।एक माह में दूसरी हत्या से दहशत दयालपुर गांव में महज एक महीने के अंदर दूसरी हत्या की वारदात से क्षेत्र में दहशत है। इससे पहले कुछ दिन पूर्व नहर के बांध पर नेहाल नामक युवक की गला रेतकर हत्या कर दी गई थी। अब महिला की वीभत्स हत्या से लोग तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों और घटना की पूरी सच्चाई स्पष्ट होगी।