Saturday, October 18, 2025
HomeUncategorizedकोचिंग सेंटर में छात्रा से छेड़छाड़, शिक्षक गिरफ्तार

कोचिंग सेंटर में छात्रा से छेड़छाड़, शिक्षक गिरफ्तार

पालघर(राष्ट्र की परम्परा डेस्क) महाराष्ट्र के पालघर जिले में एक निजी कोचिंग सेंटर के शिक्षक को 16 वर्षीय छात्रा से छेड़छाड़ के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यह मामला सामने आने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है।

पुलिस अधिकारी ने सोमवार को जानकारी दी कि यह घटना नाला सोपारा इलाके के एक कोचिंग सेंटर में हुई। पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया कि 42 वर्षीय आरोपी शिक्षक, जो रसायन विज्ञान पढ़ाता है, ने उसे शनिवार दोपहर “अतिरिक्त कक्षा” के बहाने बुलाया। इसके बाद वह छात्रा को अपने दफ्तर में ले गया, जहां उसने कथित तौर पर उसके साथ छेड़छाड़ की।

पीड़िता ने साहस जुटाकर अपने परिजनों को घटना की जानकारी दी, जिसके बाद परिजन तुरंत पुलिस स्टेशन पहुंचे और मामला दर्ज कराया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

अधिकारी ने बताया कि शिक्षक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) की संबंधित धाराओं और पोक्सो (POCSO) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है और उसे अदालत में पेश किया जाएगा।

पुलिस का कहना है कि वे इस मामले की गहन जांच कर रहे हैं ताकि किसी और छात्र-छात्रा के साथ ऐसी घटना हुई हो तो उसे भी सामने लाया जा सके। वहीं, स्थानीय लोगों ने इस शर्मनाक कृत्य की निंदा करते हुए आरोपी को कड़ी सजा दिलाने की मांग की है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments