Friday, October 17, 2025
HomeUncategorizedललितपुर में 1600 करोड़ की चिटफंड ठगी का बड़ा खुलासा, विधायक ने...

ललितपुर में 1600 करोड़ की चिटफंड ठगी का बड़ा खुलासा, विधायक ने CBI जांच की उठाई मांग

ललितपुर(राष्ट्र की परम्परा) ललितपुर जनपद में चिटफंड कंपनी एलयूसीसी (LUCC) द्वारा की गई करीब 1600 करोड़ रुपये की ठगी का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। निवेशकों के खून-पसीने की कमाई हड़पने वाले इस घोटाले पर अब राजनीतिक स्तर पर भी दबाव बढ़ गया है।

स्थानीय विधायक राम रतन कुशवाहा ने इस पूरे मामले की CBI जांच की मांग उठाई है। उन्होंने बताया कि हजारों निवेशकों को कंपनी ने पैसा दोगुना करने का झांसा देकर करोड़ों रुपये जमा करा लिए, लेकिन समय आने पर उन्हें रकम लौटाने के बजाय प्रबंधन फरार हो गया।

विधायक कुशवाहा ने इस प्रकरण को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की और लिखित शिकायत सौंपी। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ ललितपुर ही नहीं बल्कि प्रदेश और अन्य राज्यों तक फैला वृहद वित्तीय घोटाला है, जिसकी निष्पक्ष जांच केवल केंद्रीय एजेंसी ही कर सकती है।

पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, ललितपुर में इस ठगी से जुड़ी दो दर्जन से अधिक एफआईआर दर्ज की गई हैं। जांच के दौरान अब तक तीन दर्जन से अधिक आरोपियों को जेल भेजा जा चुका है, जबकि कई मुख्य आरोपी अभी भी फरार बताए जा रहे हैं।

स्थानीय लोगों का कहना है कि LUCC कंपनी ने गांव-गांव एजेंटों के जरिए योजनाएं चलाईं और गरीब, मध्यमवर्गीय परिवारों से भारी-भरकम रकम वसूली। ग्रामीणों को आश्वासन दिया गया था कि उनका पैसा दोगुना होकर निर्धारित समय पर लौटेगा, लेकिन अंत में कंपनी ने लाखों लोगों को धोखा दिया।

विधायक कुशवाहा ने सरकार से ठगी का शिकार हुए निवेशकों को न्याय दिलाने और उनकी मेहनत की कमाई वापस कराने के लिए कठोर कार्रवाई की मांग की है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments