इंफाल (राष्ट्र की परम्परा डेस्क) मणिपुर में सुरक्षा बलों ने लगातार चल रहे सर्च ऑपरेशन के दौरान विभिन्न प्रतिबंधित उग्रवादी संगठनों से जुड़े चार सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने रविवार को इसकी पुष्टि की।

पुलिस के अनुसार, शनिवार को इंफाल पूर्व और बिष्णुपुर जिलों में की गई इन कार्रवाइयों में प्रतिबंधित संगठनों कांगलीपाक कम्युनिस्ट पार्टी (एमएफएल), पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए), केसीपी (नोंगड्रेनखोम्बा) और पीआरईपीएके (पीआरओ) से जुड़े उग्रवादी पकड़े गए।

पुलिस ने बताया कि इंफाल पूर्व के खुरई थांगजाम लेइकाई क्षेत्र से कांगलीपाक कम्युनिस्ट पार्टी (एमएफएल) का एक सक्रिय सदस्य गिरफ्तार किया गया। इसी तरह चिंगरेल तेजपुर इलाके से पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) का एक उग्रवादी पकड़ा गया।

इसके अलावा, बिष्णुपुर जिले के निंगथौखोंग क्षेत्र में छापेमारी कर सुरक्षा बलों ने केसीपी (नोंगड्रेनखोम्बा) से जुड़े एक सदस्य को हिरासत में लिया। वहीं, इंफाल पूर्व के अंगथा गांव से पीआरईपीएके (पीआरओ) का एक सक्रिय सदस्य भी गिरफ्तार किया गया।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार उग्रवादियों से पूछताछ की जा रही है और उनके नेटवर्क व अन्य गतिविधियों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। अधिकारी ने कहा कि जांच जारी है और आगे भी ऐसी कार्रवाइयाँ जारी रहेंगी।