
बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) । विकास खण्ड नवाबगंज में एक समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र है उसमें महिला चिकित्सक नहीं है जिससे पीड़ित महिलाओं को परेशानी उठानी पड़ती है इसको संज्ञान में लेकर समाज सेवी व बुद्धजीवी ने समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चर्दा की समस्याओं को गंभीरता से उठाते हुए जिला अधिकारी बहराइच अक्षय त्रिपाठी से महिला चिकित्सक की नियुक्ति के लिए शुक्रवार को जब जिला अधिकारी करंट से झुलसे पीड़ितों देखने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चर्दा आए हुए थे इसी मौके पर ब्लाक प्रमुख एवं वरिष्ठ पत्रकार व समाजसेवी ने जिला अधिकारी से चर्चा कर महिला चिकित्सक की मांग किया। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य केन्द्र पर महिला मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है, लेकिन महिला चिकित्सक न होने से उन्हें उपचार में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है और इसके लिऐ मुख्यालय जिला अस्पताल जाना पड़ता है।कई बार मरीजों को दूर-दराज के अस्पतालों का रुख करना पड़ता है, जिससे समय और धन दोनों की बर्बादी होती है। समाजसेवी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए शीघ्र ही महिला चिकित्सक की तैनाती आवश्यक है। उनकी इस मांग को मौके पर मौजूद ब्लाक प्रमुख जय प्रकाश सिंह, प्रमुख प्रतिनिधि शिवपुजन सिंह, वरिष्ठ पत्रकार संजय गुप्ता,अंकित पांडेय, समसाद अहमद , धीरेन्द्र कुमार शर्मा,जमील अहमद, जुनैद अहमद, आदि स्थानीय ग्रामीणों ने भी समर्थन किया है। और उम्मीद जताई है कि जिला प्रशासन इस पर जल्द कार्रवाई करेगा।