कैमूर (राष्ट्र की परम्परा डेस्क) जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के उदयरामपुर गांव में शनिवार को दर्दनाक हादसा हुआ। गांव के 3 वर्षीय सिमरन कुमार, पुत्र शिवधार राम, की जहरीले सांप के काटने से मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार, सिमरन घर के पलंग पर खेल रहा था, तभी पास में रखी ईंटों के बीच छिपे सांप ने उसके बाएं पैर के घुटने के पास काट लिया। बच्चे के चिल्लाने पर परिजन उसे तुरंत इलाज के लिए कल्याणपुर स्थित एक निजी क्लिनिक ले जाने निकले, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।

सूचना मिलते ही चैनपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेज दिया। मृतक का पिता शिवधार राम मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करते हैं।

गांव वालों के अनुसार, बच्चे को काटने के बाद सांप भाग निकला। पुलिस ने पुष्टि की है कि मौत सांप के काटने से हुई है।