छतरपुर(राष्ट्र की परम्परा डेस्क) जिले के गहवारा गांव में शुक्रवार को एक दर्दनाक घटना सामने आई। यहां 11वीं कक्षा में पढ़ने वाले एक छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मामले की पुष्टि की है।

जानकारी के अनुसार, घटना जिला मुख्यालय से करीब 25 किलोमीटर दूर गहवारा गांव की है। परिजनों ने बताया कि छात्र ने अपने कमरे में फांसी लगाई। परिजन जब तक कुछ समझ पाते, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला प्रतीत होता है। हालांकि, सटीक कारणों का अभी पता नहीं चल सका है। परिवारजनों और मित्रों से पूछताछ की जा रही है।

गांव में इस घटना से शोक की लहर दौड़ गई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।