Thursday, October 16, 2025
HomeUncategorizedपूर्वी नेपाल में 4.4 तीव्रता का भूकंप, कोई नुकसान की सूचना नहीं

पूर्वी नेपाल में 4.4 तीव्रता का भूकंप, कोई नुकसान की सूचना नहीं

काठमांडू(राष्ट्र की परम्परा डेस्क) पूर्वी नेपाल में शुक्रवार देर रात भूकंप के झटके महसूस किए गए। अधिकारियों के अनुसार, यह भूकंप रात 11 बजकर 15 मिनट पर आया जिसकी तीव्रता 4.4 मापी गई।

राष्ट्रीय भूकंप निगरानी एवं अनुसंधान केंद्र ने बताया कि इसका केंद्र संखुवासभा जिले के मघांग क्षेत्र में था। भूकंप के झटके पूर्वी नेपाल के कई जिलों में महसूस किए गए।

हालांकि, अब तक इस भूकंप से किसी तरह की जनहानि या संपत्ति के नुकसान की सूचना नहीं मिली है।

गौरतलब है कि नेपाल उच्च भूकंपीय जोखिम वाले क्षेत्र में स्थित है और यहां अक्सर भूकंप आते रहते हैं। वर्ष 2015 में आए 7.8 तीव्रता के विनाशकारी भूकंप में करीब 9,000 लोगों की मौत हो गई थी और पांच लाख से अधिक घर क्षतिग्रस्त हो गए थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments