
मुंबई (राष्ट्र की परम्परा डेस्क) पुलिस की अपराध शाखा ने देशभर में फैले एक बड़े साइबर ठगी गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 12 आरोपियों (जिसमें एक दंपति भी शामिल है) को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार इस गिरोह ने अब तक देश के विभिन्न हिस्सों में लोगों से 60.82 करोड़ रुपये की ठगी की है।
👉 पुलिस उपायुक्त (जांच) राज तिलक रोशन ने बताया कि हाल ही में पकड़े गए पांच आरोपियों ने साइबर धोखाधड़ी के लिए अपने बैंक खाते और सिम कार्ड गिरोह को बेच दिए थे।
👉 12 अगस्त को कांदिवली स्थित एक कार्यालय पर छापेमारी के दौरान पुलिस ने बड़ी संख्या में सिम कार्ड और बैंक पासबुक जब्त किए।
👉 जांच में सामने आया कि गिरोह ने 943 बैंक खाते खरीदे, जिनमें से 180 का उपयोग धोखाधड़ी के लिए किया गया।
👉 आरोपी 7,000 से 8,000 रुपये में सिम कार्ड और बैंक खाते खरीदते थे और उनका इस्तेमाल डिजिटल अरेस्ट, ऑनलाइन शॉपिंग और शेयर बाजार से जुड़ी ठगी के लिए करते थे।
📌 पुलिस के मुताबिक, अब तक मुंबई में 1.67 करोड़ रुपये और महाराष्ट्र के अन्य हिस्सों में 10.57 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की पुष्टि हो चुकी है।
👉 फिलहाल सभी आरोपियों से पूछताछ जारी है