Saturday, October 18, 2025
HomeUncategorizedपाकिस्तान सेना प्रमुख पर राजनाथ सिंह का तंज, कहा – "भारत फेरारी,...

पाकिस्तान सेना प्रमुख पर राजनाथ सिंह का तंज, कहा – “भारत फेरारी, पाकिस्तान डंप ट्रक”

नई दिल्ली(राष्ट्र की परम्परा डेस्क) रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर की हालिया टिप्पणी पर कड़ा प्रहार किया। उन्होंने मुनीर द्वारा भारत की तुलना लग्जरी कार और पाकिस्तान की तुलना डंप ट्रक से करने वाले बयान का मज़ाक उड़ाते हुए कहा कि यह टिप्पणी पाकिस्तान की विफलता की स्वीकारोक्ति है।

राजनाथ सिंह ने एक कार्यक्रम में कहा, “भारत की अर्थव्यवस्था हाईवे पर दौड़ती मर्सिडीज और फेरारी जैसी है। यह मैं नहीं कह रहा, बल्कि पाकिस्तान के सेना प्रमुख खुद कह रहे हैं। वहीं, पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था मलबे से भरे डंप ट्रक जैसी है। अब इसका जवाब तो आप लोग समझ ही सकते हैं।”

दरअसल, कुछ दिन पहले पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर ने बयान दिया था कि “भारत एक चमचमाती मर्सिडीज है जो फेरारी की तरह हाईवे पर आ रही है, लेकिन पाकिस्तान बजरी से भरा डंप ट्रक है। अगर ट्रक कार से टकरा जाए, तो नुकसान किसका होगा?”

मुनीर के इस बयान पर पाकिस्तान के भीतर और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उन्हें खूब ट्रोल किया गया। विश्लेषकों ने कहा कि अगर भारत और पाकिस्तान दोनों को एक साथ आज़ादी मिली थी और आज भारत विश्व की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है, जबकि पाकिस्तान अभी भी आर्थिक संकट में डूबा है, तो यह उनकी अपनी नीतिगत विफलताओं का परिणाम है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments