तिरुनेलवेली(राष्ट्र की परम्परा) केंद्रीय गृह मंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता अमित शाह शुक्रवार को तमिलनाडु के तिरुनेलवेली जिले में पार्टी कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे। शाह पांच संसदीय क्षेत्रों—कन्याकुमारी, तेनकासी, तूतीकोरिन, विरुधुनगर और तिरुनेलवेली—की बूथ समितियों के सदस्यों को संबोधित करेंगे।

पार्टी की ओर से बताया गया कि शाह का यह दौरा अगले वर्ष प्रस्तावित विधानसभा चुनावों के मद्देनज़र बूथ स्तर तक संगठन को मजबूत करने और कार्यकर्ताओं में उत्साह जगाने के उद्देश्य से है।

अमित शाह शुक्रवार को कोच्चि से तिरुनेलवेली पहुंचेंगे। इससे पहले उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा—
“कोच्चि के लिए रवाना हो रहा हूं। मेरे दिल के करीब दो राज्यों- केरल और तमिलनाडु में रहूंगा। सुबह मनोरमा न्यूज कॉन्क्लेव में शामिल होऊंगा और फिर कोच्चि में कार्यकर्ताओं और नेताओं से संवाद करूंगा। बाद में दिन में तमिलनाडु के तिरुनेलवेली की यात्रा करूंगा और बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन में भाजपा कार्यकर्ताओं से मिलूंगा।”

पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनके आगमन पर भव्य स्वागत की तैयारी की है। गौरतलब है कि शाह ने जून में भी तमिलनाडु का दौरा किया था। वहीं अप्रैल में मदुरै और चेन्नई में पार्टी पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए उन्होंने अन्नाद्रमुक के साथ गठबंधन की घोषणा की थी।