कोलकाता/नई दिल्ली। (राष्ट्र की परम्परा)प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार को पश्चिम बंगाल के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे राज्य को 5,200 करोड़ रुपये की महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचा परियोजनाओं की सौगात देंगे। इनमें तीन नए कोलकाता मेट्रो मार्गों के खंडों का उद्घाटन भी शामिल है।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक वरिष्ठ नेता ने जानकारी दी कि प्रधानमंत्री मोदी बिहार से कोलकाता पहुंचेंगे और यहां भव्य कार्यक्रम में इन परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे। इसके बाद वे पार्टी की एक बड़ी रैली को संबोधित करेंगे।

क्या है खास?

प्रधानमंत्री तीन नए मेट्रो मार्गों के उद्घाटन करेंगे, जिनसे कोलकाता में सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था और मजबूत होगी।

कुल 5,200 करोड़ रुपये की लागत वाली परियोजनाओं की शुरुआत से राज्य के बुनियादी ढांचे को नई गति मिलने की उम्मीद है।

प्रधानमंत्री मोदी भाजपा कार्यकर्ताओं और जनता को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार की विकास योजनाओं और आने वाले विज़न पर भी चर्चा करेंगे।

राजनीतिक महत्व

प्रधानमंत्री का यह दौरा पश्चिम बंगाल में भाजपा की राजनीतिक सक्रियता को और मजबूत करने वाला माना जा रहा है। आने वाले विधानसभा चुनावों और लोकसभा चुनाव की तैयारियों के बीच इस रैली को बेहद अहम माना जा रहा है।

भाजपा नेताओं का कहना है कि प्रधानमंत्री का यह दौरा न केवल विकास की दृष्टि से महत्वपूर्ण है बल्कि संगठनात्मक स्तर पर भी राज्य में पार्टी को नई ऊर्जा देगा।