Saturday, October 18, 2025
HomeUncategorizedसमस्तीपुर में गैंगवार की गूंज: युवक की दिनदहाड़े 12 गोलियों से भूनकर...

समस्तीपुर में गैंगवार की गूंज: युवक की दिनदहाड़े 12 गोलियों से भूनकर हत्या

समस्तीपुर (राष्ट्र की परम्परा डेस्क) जिले में गुरुवार को अपराधियों ने एक सनसनीखेज वारदात को अंजाम देते हुए उजियारपुर थाना क्षेत्र के सातनपुर गांव के पास एक युवक की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान माधोपुर निवासी विक्रम गिरी के रूप में हुई है। वह करीब दो महीने पहले ही जेल से बाहर आया था और उस पर नेपाली चौधरी नामक व्यक्ति की हत्या का आरोप था।

जानकारी के मुताबिक, गुरुवार को किसी काम से घर से निकले विक्रम गिरी पर बाइक सवार अज्ञात हमलावरों ने अचानक ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। हमलावरों ने उस पर करीब 10 से 12 गोलियां दागीं, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश हथियार लहराते हुए फरार हो गए।

गोलियों की तड़तड़ाहट से इलाके में दहशत फैल गई और गांव में भय का माहौल बन गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। इधर, हमलावरों की तलाश में पुलिस ने इलाके की सीमाओं को सील कर नाकेबंदी शुरू कर दी है।

फिलहाल, हत्या के पीछे की वजह पुराने आपसी विवाद या गैंगवार से जुड़ी मानी जा रही है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच में जुटी है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments