Thursday, October 16, 2025
HomeUncategorizedतेजस्वी ने संभाली कमान, राहुल गांधी लखीसराय से होंगे शामिल

तेजस्वी ने संभाली कमान, राहुल गांधी लखीसराय से होंगे शामिल

पटना(राष्ट्र की परम्परा डेस्क) बिहार में जारी वोटर अधिकार यात्रा शुक्रवार को पांचवें दिन शेखपुरा से आगे बढ़ी। यात्रा की शुरुआत शेखपुरा जिले के त्रिमुहानी स्थित दुर्गा मंदिर से हुई, जहां नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कमान संभाली। इस मौके पर माले नेता दीपांकर भट्टाचार्य और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम भी मौजूद रहे। यात्रा में रंगत उस समय और बढ़ गई जब राजद कार्यकर्ता घोड़ों पर सवार होकर जुलूस के साथ चलते दिखाई दिए।

यात्रा के दौरान कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की अनुपस्थिति चर्चा का विषय रही। वे फिलहाल दिल्ली में I.N.D.I.A गठबंधन की ओर से उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जस्टिस बी. सुदर्शन रेड्डी के नामांकन कार्यक्रम में शामिल हुए। हालांकि, लंच के बाद राहुल गांधी लखीसराय से यात्रा का हिस्सा बनेंगे।

तय रूट और कार्यक्रम यात्रा का रूट शेखपुरा से पटेल चौक, कॉलेज मोड़ और चेवाड़ा चौक होते हुए लखीसराय तक रखा गया है।रामगढ़ चौक पर सुबह का विश्राम गांधी मैदान में दोपहर का लंच ब्रेक शाम 4 बजे यात्रा लखीसराय बाजार समिति से निकलकर विद्यापीठ चौक पहुंचेगीजमालपुर विधानसभा के हेमजापुर में टी ब्रेक

रात्रि विश्राम मुंगेर के साफियाबाद एयरपोर्ट मैदान में होग राजनीतिक संदेश वोटर अधिकार यात्रा का मकसद आगामी चुनावों से पहले विपक्षी दलों की एकजुटता दिखाना और जनता से सीधा संवाद करना है। तेजस्वी यादव ने शेखपुरा से शुरुआत करते हुए कहा कि यह यात्रा सिर्फ राजनीतिक नहीं, बल्कि जनाधिकारों की लड़ाई है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments