
अमेठी (राष्ट्र की परम्परा डेस्क) जिले में बृहस्पतिवार को मोहनगंज क्षेत्र स्थित एक नाले से 21 वर्षीय युवक का शव बरामद होने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान फूल सिंह उर्फ टोपी लाल (21 वर्ष) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि फूल सिंह पूरे दरोगा मजरे तिलोई गांव स्थित अपने ननिहाल आया हुआ था। स्थानीय लोगों ने नाले में शव देखे जाने की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव बाहर निकलवाया।
मोहनगंज थाना प्रभारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मौत के कारणों का पता नहीं चल सका है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी। फिलहाल घटना के संबंध में परिजनों से पूछताछ की जा रही है।
अचानक हुई इस घटना से गांव और आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। परिजन गहरे सदमे में हैं। पुलिस ने आश्वस्त किया है कि मामले की हर पहलू से जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
