Sunday, October 19, 2025
HomeUncategorizedराम मंदिर परकोटे के सभी छह मंदिर श्रद्धालुओं के लिए खुलेंगे

राम मंदिर परकोटे के सभी छह मंदिर श्रद्धालुओं के लिए खुलेंगे

अयोध्या(राष्ट्र की परम्परा डेस्क) श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने बड़ा निर्णय लिया है। अब श्रीराम मंदिर परकोटे में स्थित सभी छह मंदिर आम श्रद्धालुओं के दर्शन-पूजन के लिए खोले जाएंगे। ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने जानकारी दी कि 15 अक्टूबर से श्रद्धालु इन मंदिरों में दर्शन कर सकेंगे।

उन्होंने बताया कि परकोटे में स्थित शेषावतार मंदिर सहित अन्य सभी मंदिर खोल दिए जाएंगे। इससे पहले तक इन मंदिरों में प्रवेश सीमित था, लेकिन अब भक्तों को निकट से दर्शन का अवसर मिलेगा।

ट्रस्ट के अनुसार मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या और उनकी भावनाओं को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। मंदिर प्रशासन ने सुरक्षा और व्यवस्था के मद्देनज़र आवश्यक तैयारियां शुरू कर दी हैं।

श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट का कहना है कि आने वाले समय में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए और भी व्यवस्थाएं सुदृढ़ की जाएंगी, ताकि भक्त बिना किसी असुविधा के भगवान श्रीराम और अन्य मंदिरों में विराजमान देवताओं का दर्शन कर सकें।

15 अक्टूबर से शुरू होने वाले इस नए प्रावधान को लेकर अयोध्या में श्रद्धालुओं और साधु-संतों में हर्ष का माहौल है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments