
महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। ग्राम पंचायत बरवांराजा बरईपट्टी में सुबह आठ बजे मकान की छत पर चढ़ा एक अधेड़ छज्जा टूटने से नीचे गिर गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर जुटे ग्रामीणों के सहयोग से घायल को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसकी हालत गंभीर देख रेफर कर दिया। परिजन उसे लेकर बीआरडी मेडिकल कालेज गोरखपुर के लिए निकले ही थे कि रास्ते में ही उसकी मृत्यु हो गई। प्राप्त समाचार के अनुसार सदर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पंचायत बरवांराजा बरई पट्टी निवासी शंभू नाथ प्रजापति सुबह किसी जरुरी कार्य से अपने मकान की छत पर चढ़े थे। इसी दौरान छत का छज्जा टूट गया और वह मलबे के साथ नीचे गिर गए। घटना में शंभू गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर जुटे ग्रामीणों ने उन्हें आनन-फानन में उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उनकी हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने उन्हें रेफर कर दिया। परिजन उनको लेकर बीआरडी मेडिकल कालेज गोरखपुर के लिए निकले ही थे कि कुछ दूर जाने के बाद रास्ते में ही उनकी मृत्यु हो गई। शंभूनाथ के मृत्यु की सूचना उनके बेटे परशुराम ने बागापार चौकी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई।
इस संबंध में बागापार चौकी प्रभारी मनीष पटेल ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। जांच की जा रही है।