पूर्णिया(राष्ट्र की परम्परा डेस्क) जिले के सिमुलतला थाना क्षेत्र में हुई एक दर्दनाक घटना में मधुमक्खियों के झुंड ने पांच लोगों पर हमला कर दिया। इस हादसे में 55 वर्षीय शंकर यादव की मौत हो गई, जबकि चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

मिली जानकारी के अनुसार, लीलावरण गांव निवासी शंकर यादव अपने साथियों देवंती देवी (50), सुमंती देवी (48), प्रकाश यादव (20) और दीपू यादव (20) के साथ मंगलवार सुबह करीब 10 बजे मवेशी चराने के लिए मौनतरी जंगल गए थे। इसी दौरान अचानक बड़ी संख्या में मधुमक्खियां उन पर टूट पड़ीं। हमले की तीव्रता इतनी अधिक थी कि सभी लोग अचेत होकर जमीन पर गिर पड़े।

घटना की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पांचों को किसी तरह पास के निजी क्लीनिक तक पहुंचाया। इलाज के दौरान शंकर यादव की मौत हो गई। चारों अन्य घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र के ICU में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों ने बताया कि सभी घायल एलर्जिक रिएक्शन जैसे शॉक, सूजन और सांस लेने में कठिनाई जैसी स्थिति से जूझ रहे हैं। हालांकि फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

गांव में इस हादसे के बाद मातम पसरा हुआ है। मृतक शंकर यादव परिवार के मुखिया थे और खेती-बारी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे। वहीं, ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को मुआवजा और घायलों के बेहतर इलाज की व्यवस्था करने की मांग की है।