Saturday, November 22, 2025
HomeUncategorizedबिहार विधानसभा चुनाव से पहले पीएम मोदी का गया की दौरा, करेंगे...

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले पीएम मोदी का गया की दौरा, करेंगे 1,200 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास

पटना (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)बिहार में विधानसभा चुनावी सरगर्मी तेज होती जा रही है। निर्वाचन आयोग कभी भी चुनाव की घोषणा कर सकता है। ऐसे में सियासत और विकास योजनाओं की हलचल अपने चरम पर है।

इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 अगस्त को गयाजी जिले का दौरा करेंगे। इस दौरान वे कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे और एक विशाल जनसभा को भी संबोधित करेंगे।

बिहार के उपमुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने बुधवार को प्रधानमंत्री के इस कार्यक्रम की जानकारी दी। उन्होंने हाल ही में गयाजी जाकर तैयारियों का जायजा लिया था। सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर सम्राट चौधरी ने लिखा –
“विकास की सौगात लेकर मोदी जी फिर बिहार आ रहे हैं। प्रधानमंत्री 22 अगस्त को गयाजी आ रहे हैं।’’

सम्राट चौधरी ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी गंगा नदी पर बने बिहार के पहले छह लेन वाले पुल समेत लगभग 1,200 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए लिखा कि, “मैं आप सभी से देश के सबसे लोकप्रिय नेता मोदी जी को सुनने के लिए गयाजी आने का आग्रह करता हूं।’’

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अप्रैल से अब तक बिहार में मोतिहारी, सीवान, मधुबनी और पटना का दौरा किया है। लगातार दौरों के चलते इसे चुनाव से पहले बिहार में भाजपा की रणनीति से भी जोड़कर देखा जा रहा है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments