Friday, October 31, 2025
HomeUncategorizedमिलनसार शिक्षक ने फाँसी लगाकर जीवनलीला की समाप्त – विद्यालय परिसर में...

मिलनसार शिक्षक ने फाँसी लगाकर जीवनलीला की समाप्त – विद्यालय परिसर में मची सनसनी

बलिया (राष्ट्र की परम्परा)। गड़वार थाना क्षेत्र के सिंहाचवर स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय परिसर में मंगलवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब विद्यालय के हिंदी शिक्षक ने अपने सरकारी आवास में फाँसी लगाकर जीवनलीला समाप्त कर ली। इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेज दिया।

मृतक शिक्षक की पहचान आज़मगढ़ जनपद के दीदारगंज थाना क्षेत्र के खेतापट्टी गांव निवासी 45 वर्षीय रुपेश सिंह पुत्र विजय प्रताप सिंह के रूप में हुई है। वे विद्यालय परिसर के आवास में अकेले रहते थे, जबकि परिवार गांव पर ही रहता है।

सूत्रों के अनुसार, मंगलवार को दिनभर जब वे आवास से बाहर नहीं निकले तो पास में रहने वाले एक अन्य शिक्षक ने कई बार दरवाजा खटखटाया। अंदर से कोई जवाब न मिलने पर उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस टीम जब मौके पर पहुँची और दरवाजा खुलवाया तो भीतर का नजारा देख सभी स्तब्ध रह गए। रुपेश सिंह का शव फंदे से लटकता मिला।

विद्यालय प्रशासन और सहकर्मी शिक्षक उनके इस कदम से स्तब्ध हैं। रुपेश सिंह हिंदी विषय के लोकप्रिय एवं मिलनसार शिक्षक माने जाते थे। विद्यालय परिवार के बीच उनकी अच्छी छवि थी और छात्र-छात्राओं के बीच वे बेहद प्रिय थे।

जैसे ही इस घटना की सूचना परिजन तक पहुँची, विद्यालय परिसर का माहौल और भी गमगीन हो गया। पत्नी, पुत्र और पुत्री का रो-रोकर बुरा हाल है। विद्यालय के विद्यार्थियों और सहकर्मियों की आंखें नम हैं और हर कोई उनके अचानक इस तरह चले जाने को लेकर सदमे में है।

पुलिस मामले की जांच कर रही है और आत्महत्या के पीछे कारणों का पता लगाया जा रहा है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments