Saturday, October 18, 2025
HomeUncategorizedकुल्लू में भारी बारिश का कहर, भूतनाथ पुल के पास सड़क ध्वस्त,...

कुल्लू में भारी बारिश का कहर, भूतनाथ पुल के पास सड़क ध्वस्त, सभी शैक्षणिक संस्थान बंद

कुल्लू /हिमाचल प्रदेश(राष्ट्र की परम्परा डेस्क),
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में लगातार भारी बारिश और ब्यास नदी में बढ़ते जलस्तर के कारण भूतनाथ पुल के पास सड़क का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। हालात को देखते हुए जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) ने मंगलवार को जिले के सभी शैक्षणिक संस्थान बंद रखने का आदेश जारी किया है।

उपायुक्त एवं डीडीएमए अध्यक्ष तोरुल एस. रवीश ने आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 30 और 34(एम) के तहत आदेश जारी करते हुए कहा कि खराब मौसम के बीच छात्रों और कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करना ज़रूरी है। आदेश के मुताबिक कुल्लू और बंजार उपमंडल में स्कूल, कॉलेज, आईटीआई, पॉलिटेक्निक, इंजीनियरिंग व फ़ार्मेसी कॉलेज, आंगनवाड़ी केंद्र (सरकारी और निजी दोनों) आज बंद रहेंगे।

आईएमडी शिमला ने जिले के लिए 19 अगस्त को येलो अलर्ट जारी किया है। कई जगह बादल फटने, अचानक बाढ़ और भूस्खलन से सड़कें अवरुद्ध हो गई हैं और पैदल पुल बह गए हैं।

इस बीच, राज्यभर में 20 जून से बारिश का कहर जारी है। अब तक 268 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें 140 मौतें भूस्खलन, अचानक बाढ़, डूबने और बिजली गिरने जैसी घटनाओं में हुईं, जबकि सड़क हादसों में 128 लोगों ने जान गंवाई। आधिकारिक रिपोर्ट के अनुसार 336 लोग घायल हुए हैं और 37 लापता हैं।

बारिश से राज्य को अब तक ₹2,194 करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है। 27,385 से अधिक मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं, 2,274 गौशालाएं व दुकानें ढह गईं, जबकि 1,193 मवेशी और 25,755 पोल्ट्री पक्षियों की मौत हुई है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments