
सांकेतिक फोटो
मेरठ,(राष्ट्र की परम्परा) उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में रविवार को भूनी टोल प्लाजा पर बड़ा विवाद खड़ा हो गया। यहाँ टोल कर्मचारियों ने भारतीय सेना के एक जवान को न केवल खंभे से बांध दिया बल्कि लाठी-डंडों और लोहे की रॉड से बेरहमी से पीट दिया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही हड़कंप मच गया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सात टोलकर्मियों को गिरफ्तार कर लिया है।
घटना सरूरपुर थाना क्षेत्र के भूनी टोल प्लाजा की है। जानकारी के मुताबिक, गोटका गांव निवासी कपिल कवाड़, जो भारतीय सेना की राजपूत रेजिमेंट में तैनात हैं, छुट्टियां बिताने के बाद अपनी ड्यूटी पर लौट रहे थे। उन्हें श्रीनगर स्थित अपनी पोस्ट पर समय से पहुँचने के लिए दिल्ली हवाई अड्डे जाना था। रविवार को जब वह अपने चचेरे भाई के साथ कार से निकले तो भूनी टोल प्लाजा पर लंबा जाम मिला। उड़ान के छूटने की चिंता में कपिल वाहन से उतरे और टोल कर्मचारियों से बातचीत कर रास्ता साफ करने का अनुरोध किया।
बताया जा रहा है कि इसी दौरान टोलकर्मियों से कहासुनी हो गई और विवाद ने देखते-देखते हिंसक रूप ले लिया। आरोप है कि टोल कर्मचारियों ने जवान को खंभे से बांधकर पीटना शुरू कर दिया। वीडियो में कपिल को बंधा हुआ और घायल अवस्था में दिखाया गया, जिसके बाद यह मामला सोशल मीडिया पर तेजी से फैल गया।
पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि जवान के पिता कृष्णपाल की शिकायत पर थाना सरूरपुर में मामला दर्ज कर लिया गया है। शिकायत में कहा गया है कि टोलकर्मियों ने मिलकर जवान पर हमला किया और उसे गंभीर चोटें आईं। पुलिस ने सोमवार दिन में छह आरोपियों को गिरफ्तार किया जबकि देर रात सातवें आरोपी को भी पकड़ लिया गया।
अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि इस मामले की निष्पक्ष जांच होगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं, सेना के जवान पर हमला होने से स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया है।
More Stories
अंतर्राष्ट्रीय कुश्ती दंगल में पहलवानों ने दिखाया दमखम, रोमांचक मुकाबलों से गूंजा खाकी बाबा की तपोस्थली
बिस्मिल की समाधि स्थल से निकली 121 मीटर लंबी तिरंगा यात्रा
अपहरण के मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की