
गौतमबुद्ध नगर(राष्ट्र की परम्परा डेस्क) अस्पतालों में डॉक्टरों के साथ मारपीट की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। ताजा मामला गौतमबुद्ध नगर जिले के दनकौर क्षेत्र से सामने आया है, जहां एक महिला चिकित्सक से मारपीट और उसका वीडियो बनाने के आरोप में पुलिस ने दो युवकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, घटना थाना क्षेत्र के एक ढाबे के पास हुई। महिला चिकित्सक किसी परिचित से बातचीत कर रही थीं, तभी आरोपी मोहित भाटी वहां पहुंचा और अभद्रता करने लगा। जब डॉक्टर ने इसका विरोध किया तो आरोपी नितिन ने उन्हें पीटना शुरू कर दिया, जबकि मोहित पूरी घटना का वीडियो बनाने लगा।
महिला डॉक्टर ने दोनों आरोपियों पर जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप लगाया है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
More Stories
वित्तीय साक्षरता शिविर आयोजित
बलिया बलिदान दिवस पर निकली ऐतिहासिक रैली, स्वतंत्रता सेनानियों को दी गई श्रद्धांजलि
पुरुष कबड्डी में शारीरिक शिक्षा विभाग एवं महिला खो-खो में एथलेटिक एसोसिएशन की टीम विजेता