
पटना (राष्ट्र की परम्परा डेस्क) राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने इस यात्रा को असरहीन करार देते हुए कहा कि असली मुद्दे शिक्षा, स्वास्थ्य और बेरोजगारी हैं, जबकि इस तरह की यात्राएँ केवल लोगों को भटकाने का काम करती हैं।
तेज प्रताप ने कहा कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव द्वारा उठाए जा रहे मुद्दों से कोई ठोस नतीजा सामने आने वाला नहीं है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे इस तरह की गतिविधियों से दूर रहें क्योंकि इनसे केवल विपक्षी दलों को राजनीतिक लाभ मिलता है।
नवादा में पोस्टरबाजी से बवाल इधर, नवादा जिले के हिसुआ में राहुल गांधी की यात्रा को लेकर पोस्टरबाजी विवाद का कारण बन गई। कांग्रेस और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच पोस्टर लगाने और हटाने को लेकर कहासुनी हुई, जो धीरे-धीरे टकराव में बदल गई।
स्थिति बिगड़ते ही पुलिस बल की तैनाती करनी पड़ी और मौके पर अफरा-तफरी मच गई। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह विवाद भाजपा के पूर्व विधायक अनिल सिंह और कांग्रेस की मौजूदा विधायक नीतू कुमारी के बीच विश्व शांति चौक पर हुआ। हंगामा उस समय और बढ़ गया जब राहुल गांधी की यात्रा शुरू होने वाली थी।
सासाराम से शुरू हुई यात्र बता दें कि राहुल गांधी ने सासाराम से 1,300 किलोमीटर लंबी ‘वोटर अधिकार यात्रा’ की शुरुआत की है। यह यात्रा 16 दिनों तक चलेगी और बिहार के 25 जिलों से होकर गुजरेगी।
1 सितंबर को यह यात्रा पटना में एक बड़ी रैली के साथ समाप्त होगी। इसके उद्घाटन कार्यक्रम में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव समेत इंडिया गठबंधन के कई बड़े नेता मौजूद रहे।
More Stories
मोदी का नेहरू पर बड़ा हमला: “सिंधु जल संधि से भारत को कोई लाभ नहीं, किसानों के साथ हुआ विश्वासघात”
कांग्रेस ने चुनाव आयोग पर साधा निशाना, ‘वोट चोरी’ मामले पर जवाबदेही की उठी मांग
विपक्ष ने घोषित किया पूर्व जस्टिस बी. सुदर्शन रेड्डी को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार