Friday, October 31, 2025
HomeUncategorizedप्रधानमंत्री मोदी से मिले आईएसएस यात्रा करने वाले पहले भारतीय अंतरिक्ष यात्री...

प्रधानमंत्री मोदी से मिले आईएसएस यात्रा करने वाले पहले भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला

नई दिल्ली (राष्ट्र की परम्परा डेस्क) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) की यात्रा करने वाले पहले भारतीय अंतरिक्ष यात्री ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला से मुलाकात की। शुक्ला 25 जून से 15 जुलाई तक एक्सिओम-4 वाणिज्यिक मिशन का हिस्सा रहे। प्रधानमंत्री मोदी ने अपने लोक कल्याण मार्ग स्थित आवास पर शुक्ला का गर्मजोशी से स्वागत किया। इस दौरान शुक्ला इसरो अंतरिक्ष यात्री की जैकेट पहने हुए थे और प्रधानमंत्री उनके कंधे पर हाथ रखकर उनके साथ चले।

मुलाकात के दौरान शुभांशु शुक्ला ने प्रधानमंत्री को बताया कि भारत के गगनयान मिशन को लेकर दुनियाभर में वैज्ञानिकों और विशेषज्ञों के बीच काफी उत्साह है। उन्होंने कहा कि एक्सिओम-4 मिशन में उनके कई साथी गगनयान प्रक्षेपण को लेकर चर्चा कर रहे थे और उन्होंने वादा भी लिया कि उन्हें इस ऐतिहासिक प्रक्षेपण के लिए आमंत्रित किया जाएगा। शुक्ला ने बताया कि उनके विदेशी साथियों ने गगनयान में यात्रा करने की इच्छा भी जताई।

प्रधानमंत्री मोदी के साथ बातचीत में शुक्ला ने अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन तक की अपनी यात्रा, सूक्ष्म गुरुत्वाकर्षण परिस्थितियों में तालमेल बिठाने के अनुभव और कक्षीय प्रयोगशाला में किए गए वैज्ञानिक प्रयोगों की जानकारी साझा की।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आने वाले वर्षों में भारत 40-50 अंतरिक्ष मिशनों को अंजाम देगा और गगनयान मिशन देश के लिए ऐतिहासिक पड़ाव साबित होगा। उन्होंने शुक्ला को बधाई देते हुए कहा कि उनकी उपलब्धि ने भारत के युवाओं और वैज्ञानिकों को नई प्रेरणा दी है।

इस मुलाकात का वीडियो मंगलवार को साझा किया गया, जिसमें प्रधानमंत्री और शुक्ला के बीच हुई विस्तृत बातचीत और आत्मीय क्षणों को देखा जा सकता है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments