वॉशिंगटन (राष्ट्र की परम्परा डेस्क) अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की और यूरोपीय नेताओं के साथ बैठकों के बाद रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से फ़ोन पर बातचीत की। ट्रंप ने पुष्टि की कि उन्होंने पुतिन और ज़ेलेंस्की के बीच आमने-सामने की बैठक आयोजित करने की योजना पर काम शुरू कर दिया है।
ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर लिखा, “बैठकों के समापन पर मैंने राष्ट्रपति पुतिन को फ़ोन किया और राष्ट्रपति पुतिन व राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की के बीच एक निश्चित स्थान पर बैठक की तैयारियाँ शुरू कर दीं।”
उन्होंने आगे कहा कि इस मुलाकात के बाद एक त्रिपक्षीय बैठक होगी, जिसमें पुतिन, ज़ेलेंस्की और वे स्वयं शामिल होंगे। माना जा रहा है कि यह पहल यूक्रेन में पिछले लगभग चार वर्षों से जारी संघर्ष को समाप्त करने की दिशा में एक अहम कदम साबित हो सकती है।
More Stories
हिंदुत्व की आस्था पर मंत्री द्वारा चोट, मंदिर भूमि कब्जे के आरोप से गरमाया माहौल
मेरठ टोल प्लाजा पर सेना के जवान से मारपीट, सात टोलकर्मी गिरफ्तार
प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर केंद्र-तमिलनाडु सरकार में तकरार