Wednesday, December 24, 2025
HomeUncategorizedशिक्षक नेता के अनुज नन्हे मिश्र का निधन, अंतिम संस्कार में उमड़ा...

शिक्षक नेता के अनुज नन्हे मिश्र का निधन, अंतिम संस्कार में उमड़ा जनसैलाब

देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। पतलापुर निवासी एवं अध्यापक संघ के ब्लाक अध्यक्ष गोविंद मिश्रा के छोटे भाई नन्हे मिश्रा का इलाज के दौरान लखनऊ के एसजीपीजीआई में देर रात इलाज के दौरान 17 की रात निधन हो गया। देर रात आई इस दुखद सूचना से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।

सुबह होते ही ग्राम पतलापुर स्थित आवास पर लोगों का तांता लगना शुरू हो गया। अंतिम दर्शन एवं श्रद्धांजलि देने के लिए क्षेत्रीय जनता, जनप्रतिनिधि एवं विभिन्न संगठनों के लोग बड़ी संख्या में पहुंचे। परिषदीय अध्यापकों का कारवां तो सुबह से ही आवास पर जुट गया।

विधायक दीपक मिश्रा हुए शामिल

नन्हे मिश्र के अंतिम संस्कार की सूचना मिलते ही बरहज विधायक दीपक मिश्रा भी भागलपुर घाट पहुंचे। उन्होंने पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि दी और परिजनों को ढांढस बंधाया। विधायक ने कहा—“मेरे देवतुल्य सलेमपुर वासियों के दुख की घड़ी में मैं सदैव उपस्थित हूं। यह मेरे लिए भी गहरा व्यक्तिगत दुख है। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें तथा परिवार को इस असहनीय दुख को सहन करने की शक्ति दें।”

राज्य मंत्री विजयलक्ष्मी गौतम पहुंचीं

अंत्येष्टि के उपरांत प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री विजयलक्ष्मी गौतम भी पतलापुर आवास पहुंचीं। उन्होंने शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी और हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।

विपक्षी दलों के नेताओं ने भी जताया दुख

नन्हे मिश्र के निधन की सूचना पर समाजवादी पार्टी से जुड़ी रंजना भारती सहित अन्य विपक्षी दलों के नेताओं ने भी उनके आवास पर पहुंचकर परिवार के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की।

श्रद्धांजलि सभा जैसा माहौल

ग्राम पतलापुर में दिनभर श्रद्धांजलि देने वालों की भीड़ लगी रही। ग्रामीणों एवं क्षेत्रवासियों ने नन्हे मिश्र के निधन को अपूरणीय क्षति बताया और उनकी आत्मा की शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना की।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments