झाड़ियों में मिला नर कंकाल, इलाके में दहशत - राष्ट्र की परम्परा
August 19, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

झाड़ियों में मिला नर कंकाल, इलाके में दहशत

देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। सदर कोतवाली क्षेत्र के जमुना सदन मोहल्ले में झाड़ियों के बीच एक नर कंकाल मिलने से सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग दहशत में आ गए और मौके पर भारी भीड़ जुट गई।

सूचना पाकर सदर कोतवाली पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। इसके साथ ही फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड भी जांच में जुट गए हैं।

बताया जा रहा है कि मोहल्ले में दो एकड़ जमीन में फैली झाड़ियों के बीच यह कंकाल मिला। इसकी जानकारी स्थानीय सभासद ने पुलिस को दी थी। फिलहाल पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और कंकाल की पहचान कराने का प्रयास किया जा रहा है।