
मधेपुरा (राष्ट्र की परम्परा डेस्क) जिले के मुरलीगंज थाना क्षेत्र के बेलो गांव में सोमवार को नहर किनारे से एक किसान का शव बरामद किया गया। मृतक की पहचान खाड़ी वार्ड-14 निवासी जसवंत कुमार (45 वर्ष) के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार, जसवंत कुमार की हत्या गला रेतकर की गई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मृतक की मां ने पुलिस को दिए बयान में जसवंत की पत्नी पुनीता देवी और दामाद अमित कुमार पर हत्या का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि पुनीता अपने दामाद के नाम पर एक बीघा जमीन लिखवाना चाहती थी। इस मामले को लेकर पिछले एक साल से कोर्ट में केस चल रहा था। लेकिन मृतक जमीन देने के लिए तैयार नहीं था और हाल ही में उसने जमीन सूदभरना पर दे दी थी। इसी विवाद के कारण इस वारदात को अंजाम देने की बात कही जा रही है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गांव में इस घटना के बाद तनाव का माहौल बना हुआ है।
More Stories
बलिया में सीएम युवा उद्यमी विकास अभियान पर कार्यशाला, 100 युवाओं ने लिया हिस्सा
दीक्षोत्सव 2025 का शुभारंभ, सांस्कृतिक रंगों से सजा डीडीयू परिसर
आईजीआरएस पोर्टल पर लंबित शिकायतों के निस्तारण को लेकर समीक्षा बैठक