Friday, January 16, 2026
HomeUncategorized16 वर्षीय युवक की गोली मारकर हत्या, क्षेत्र में सनसनी

16 वर्षीय युवक की गोली मारकर हत्या, क्षेत्र में सनसनी

पटना (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)जिले के बाढ़ थाना क्षेत्र के नवादा पंचायत अंतर्गत लालाबागी गांव में देर रात अपराधियों ने एक किशोर की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान 16 वर्षीय राज कुमार के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार, राज कुमार रात में अपने निर्माणाधीन घर में सो रहा था, जबकि उसकी मां और बहन पास ही बने करकट के घर में सोई हुई थीं। इसी दौरान अज्ञात अपराधियों ने घर में घुसकर युवक पर गोली चला दी। गोली लगने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
घटना की जानकारी मिलते ही पूरे गांव में सनसनी फैल गई। स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। बाढ़ थाना की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

फिलहाल हत्या के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल पाया है। पुलिस का कहना है कि परिजनों और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। आशंका जताई जा रही है कि घटना किसी पुरानी रंजिश या आपसी विवाद से जुड़ी हो सकती है।

गांव में इस हत्या के बाद दहशत का माहौल है। परिजन और ग्रामीण आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। पुलिस अधिकारियों ने दावा किया है कि मामले का उद्भेदन जल्द कर लिया जाएगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments