
सीतामढ़ी (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। बिहार के सीतामढ़ी जिले के बथनाहा थाना क्षेत्र के धुमनगर में रविवार को दो युवकों की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतकों की पहचान रुपौली रुपहरा पंचायत निवासी दिलीप कुमार और भल्ली गांव निवासी राजेश पासवान के रूप में हुई है।
रविवार सुबह टहलने निकले ग्रामीणों ने बंसवारी इलाके में दोनों युवकों के शव देखे। युवकों को चेहरे पर गोली मारी गई थी, जिससे उनकी पहचान करना भी मुश्किल हो गया। सूचना मिलते ही गांव में अफरा-तफरी मच गई और मौके पर बड़ी संख्या में लोग जुट गए। मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और पूरे गांव में आक्रोश का माहौल है।
घटना की जानकारी मिलते ही बथनाहा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। FSL टीम ने भी घटनास्थल से साक्ष्य जुटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। पुलिस मृतकों के परिजनों से पूछताछ कर हत्या के कारणों की पड़ताल में जुटी है।
अब तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि हत्या किस वजह से की गई। पुलिस ने आसपास के इलाकों में संदिग्धों की तलाश तेज कर दी है। पोस्टमार्टम और FSL रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या की असली वजह और अपराधियों की पहचान सामने आ सकेगी।
इस डबल मर्डर ने पूरे धुमनगर और आसपास के क्षेत्र में डर और तनाव का माहौल पैदा कर दिया है। ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन से जल्द कार्रवाई और दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की है।
फोटो सौजन्य से पीके
More Stories
पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़, पस्त हुए बदमाशों के हौसले
मासूम मुस्कानें बुझीं: मुजफ्फरपुर में डूबकर पांच बच्चों की दर्दनाक मौत
पुलिस अधीक्षक ने बघौचघाट थाना का किया औचक निरीक्षण,दिए आवश्यक दिशा निर्देश