पारिवारिक कलह से त्रस्त महिला ने दी जान, मां की भी बची जान - राष्ट्र की परम्परा
August 17, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

पारिवारिक कलह से त्रस्त महिला ने दी जान, मां की भी बची जान

सहारनपुर (राष्ट्र की परम्परा डेस्क) – जिले के देवबंद थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। पारिवारिक कलह से परेशान एक महिला ने ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जान दे दी, वहीं उसकी मां ने भी खुदकुशी की कोशिश की लेकिन मौके पर मौजूद लोगों ने उन्हें बचा लिया।

जानकारी के अनुसार, रेलवे रोड निवासी शिवाली (45) देर रात अपनी मां विनोद गंभीर (65) के साथ रेलवे ट्रैक के किनारे टहल रही थी। इस दौरान सहारनपुर की ओर से ट्रेन आने पर शिवाली अचानक पटरी पर कूद गई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। मां भी बेटी के पीछे पटरी पर कूदने लगीं, लेकिन वहां मौजूद लोगों ने हिम्मत दिखाकर उन्हें रोक लिया, जिससे बड़ा हादसा टल गया।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सागर जैन ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि मृतका पारिवारिक कलह से परेशान थी। मां-बेटी दोनों ही लंबे समय से मानसिक तनाव से गुजर रही थीं।

इस दर्दनाक घटना के बाद इलाके में शोक और सन्नाटा पसर गया है। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और परिजनों से पूछताछ की जा रही है।