
गुरुग्राम (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)के सेक्टर-57 स्थित बिग बॉस विजेता व यूट्यूबर एल्विश यादव के घर पर रविवार सुबह अज्ञात हमलावरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की। जानकारी के अनुसार, सुबह करीब 5:30 बजे बाइक पर सवार तीन नकाबपोश बदमाशों ने उनके घर पर 20 से 24 से भी ज्यादा राउंड गोलियां चलाईं और मौके से फरार हो गए।
हमले के समय एल्विश यादव घर पर मौजूद नहीं थे। वह काम के सिलसिले में शहर से बाहर गए हुए थे। हालांकि, घर के अंदर उनके परिवार के सदस्य और एक केयरटेकर मौजूद थे, लेकिन सौभाग्य से किसी को कोई चोट नहीं आई।
गुरुग्राम पुलिस के जनसंपर्क अधिकारी संदीप कुमार ने घटना की पुष्टि की है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर फॉरेंसिक टीम की मदद से साक्ष्य जुटाए और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है।
पुलिस का कहना है कि परिवार की ओर से शिकायत दर्ज होने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और हमलावरों की तलाश जारी है।
More Stories
विपक्ष ला सकता है सीईसी ज्ञानेश कुमार के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव
लातेहार में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के छात्रावास में आग, 25 छात्राएं बाल-बाल बचीं
लोकसभा में हंगामा, अध्यक्ष ओम बिरला ने विपक्षी सांसदों को दी चेतावनी