
पटना(राष्ट्र राहुल गांधी)। बिहार में महागठबंधन की ओर से आज से ‘वोटर अधिकार यात्रा’ की शुरुआत हो गई है। यह यात्रा चुनाव आयोग की मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) और कथित वोट चोरी के खिलाफ निकाली जा रही है। यात्रा की शुरुआत सासाराम से हुई, जिसमें कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी, राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव, पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव समेत महागठबंधन के कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए।
जदयू नेता व राज्य सरकार में मंत्री अशोक चौधरी ने इस यात्रा पर तंज कसते हुए कहा कि राहुल गांधी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का धन्यवाद करना चाहिए, क्योंकि अब राज्य की सड़कें इतनी बेहतर हो चुकी हैं कि इतनी बड़ी यात्रा संभव हो पा रही है। उन्होंने कहा – “राहुल गांधी को नीतीश कुमार का आभार व्यक्त करना चाहिए, क्योंकि जो सड़कें कभी बेहद खराब स्थिति में थीं, अब इतनी चिकनी हो गई हैं कि वे यात्रा निकाल पा रहे हैं।”
यात्रा कार्यक्रम: सुबह 10:30 बजे: राहुल गांधी विशेष विमान से गया पहुँचे।,सुबह 11:05 बजे: गया से हेलीकॉप्टर द्वारा सासाराम के एसपी जैन कॉलेज पहुँचे।दोपहर 12:00 – 2:00 बजे: सासाराम से सुवारा तक फ्लैग ऑफ और संबोधन।शाम 4:30 बजे: देहरी-ऑन-सोन के आंबेडकर चौक से यात्रा की औपचारिक शुरुआत, खुली गाड़ी में शामिल हुए राहुल गांधी और अन्य नेता।शाम 7:30 बजे: औरंगाबाद के रमेश चौक पर जनसभा।रात्रि विश्राम: बंभनडीह स्पोर्ट्स ग्राउंड।करीब 16 दिनों तक चलने वाली यह यात्रा 1300 किलोमीटर की दूरी तय करेगी और 20 से अधिक जिलों से होकर गुजरेगी। इसका समापन 1 सितंबर को पटना के गांधी मैदान में महागठबंधन की विशाल रैली के साथ होगा।
More Stories
मासूम मुस्कानें बुझीं: मुजफ्फरपुर में डूबकर पांच बच्चों की दर्दनाक मौत
पुलिस अधीक्षक ने बघौचघाट थाना का किया औचक निरीक्षण,दिए आवश्यक दिशा निर्देश
राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन होंगे एनडीए के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार