
पटना (राष्ट्र की परम्पर डेस्क)बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले कांग्रेस और राजद ने बड़ा दांव खेला है। कांग्रेस सांसद व लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने शनिवार को सासाराम से 16 दिनों की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ की शुरुआत की। यह यात्रा करीब 1300 किलोमीटर लंबी होगी और 25 जिलों से गुजरेगी।
इस मौके पर उनके साथ बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सहित विपक्षी खेमे के कई बड़े नेता मौजूद रहे।
यात्रा का पहला दिन – राहुल गांधी विशेष विमान से गया पहुंचे, जहां से हेलीकॉप्टर द्वारा एसपी जैन कॉलेज, सासाराम उतरे।दोपहर 12 से 2 बजे तक सुवारा में विपक्षी नेताओं ने सभा को संबोधित किया।शाम 4.30 बजे देहरी ऑन सोन के आंबेडकर चौक से यात्रा की औपचारिक शुरुआत हुई।रात में सभी नेता बंभनडीह स्पोर्ट्स ग्राउंड में ठहरेंगे।
दूसरा दिन का कार्यक्रम – सुबह 8 बजे यात्रा अंबा कुटुंबा से आगे बढ़ेगी। राहुल गांधी 9.30 बजे देव सूर्य मंदिर का दर्शन करेंगे। दोपहर में गुरारू, गया में लंच होगा। शाम 6.30 बजे गया के खालिस पार्क चौक पर राहुल गांधी और तेजस्वी यादव जनसभा को संबोधित करेंगे।रात में रसलपुर क्रिकेट ग्राउंड में विश्राम होगा।
तेजस्वी यादव का बयान येतेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया पर लिखा – “यह लड़ाई अब सिर्फ चुनाव की नहीं बल्कि बिहार और बिहारियों के सम्मान, स्वाभिमान, अधिकार और लोकतंत्र को बचाने की लड़ाई है। ‘वोटर अधिकार यात्रा’ जन-जन का जयघोष बन गई है।”
एनडीए का पलटवार येइस यात्रा को लेकर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने तंज कसा। उन्होंने कहा –
“पत्थर पर सिर पटकने से कुछ नहीं होगा, सिर्फ सिर फूटेगा। SIR बहुत जरूरी है, मृत और बाहर रहने वाले लोगों के नाम वोटर लिस्ट से हटाए जा रहे हैं।”
मांझी ने चिराग पासवान पर भी बयान दिया –“चिराग बड़े आदमी हैं, लेकिन हम उन्हें सलाह देंगे कि एनडीए में रहकर ही अपना भविष्य तलाशें, वरना गर्दिश में जाएंगे।”
More Stories
पूर्व सैनिकों और आश्रितों के लिए बिहार सरकार की बड़ी पहल, अब ऑनलाइन मिलेंगी सभी योजनाओं का लाभ
डबल मर्डर: धुमनगर में दो युवकों की गोली मारकर हत्या, गांव में दहशत
कठुआ में बादल फटने से चार की मौत, छह घायल