
पटना (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)पूर्वी चंपारण जिले में सूखे नशे की बड़ी खेप के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। चकिया पुलिस ने एसटीएफ के नारकोटिक्स सेल से मिली गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई रेलवे रैक के सामने चीनी मिल जिरात में की।
गिरफ्तार आरोपियों में रामकरण पकड़ी वार्ड नंबर-5 निवासी आशीष कुमार (21) और गुड्डी देवी (32) के साथ कल्याणपुर थाना के कटहरिया निवासी कुंदन कुमार (19) शामिल हैं। पुलिस ने आशीष के पास से 1.09 किलोग्राम और गुड्डी देवी के पास से 1.084 किलोग्राम अफीम बरामद की। साथ ही BR05BD3688 नंबर की एक हीरो स्प्लेंडर बाइक और दो एंड्रॉयड फोन भी जब्त किए गए।
पूछताछ में आशीष ने बताया कि उसे अफीम जितौरा के एक व्यक्ति ने दी थी, जिसे पंजाब पहुंचाने का निर्देश मिला था। इसके एवज में उसे अग्रिम तीन लाख रुपये मिले थे। वहीं, गुड्डी देवी ने खुलासा किया कि उसे इस काम के बदले छह हजार रुपये देने की बात कही गई थी।
पुलिस ने इस मामले में आशीष के पिता राघोलाल साह को भी आरोपी बनाया है, जो पहले दिल्ली में एनडीपीएस मामले में जेल जा चुका है। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि इस तस्करी के पीछे संगठित गिरोह के होने की संभावना है और अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
More Stories
गुरारू बाजार में तेल गोदाम हादसे में तीन मजदूरों की मौत, सड़क जाम के बाद मुआवजे का आश्वासन
पुलिस मुठभेड़, कुख्यात लक्की तिवारी दोनों पैरों में गोली लगने से घायल, पांच सहयोगी हिरासत में
बालू कारोबारी हत्याकांड का आरोपी अंशु लखनऊ से गिरफ्तार, पुलिस मुठभेड़ में पैर में गोली लगने से घायल