
मधेपुरा(राष्ट्र की परम्परा डेस्क) जिले के घैलाढ़ थाना क्षेत्र के रतनपुरा वार्ड संख्या-5 में शनिवार की रात एक दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे इलाके को दहला दिया। महज ₹10 हजार के बिजली बिल के विवाद में बड़े भाई ने छोटे भाई की पीट-पीटकर हत्या कर दी। घटना के बाद से गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है।
जानकारी के अनुसार, मृतक श्याम यादव (चार भाइयों में दूसरे नंबर पर) गांव में किराना दुकान चलाता था। वह अपने बड़े भाई उमाकांत यादव के साथ एक ही घर में रहता था और दोनों का बिजली मीटर साझा था। इस बार करीब ₹10 हजार का बिल आने पर तय नहीं हो सका कि भुगतान कौन करेगा, जबकि जमीन का बंटवारा पहले ही हो चुका था। इसी बात पर दोनों भाइयों में कहासुनी शुरू हो गई और विवाद इतना बढ़ गया कि उमाकांत यादव ने अपनी पत्नी पार्वती देवी और ससुराल पक्ष के कुछ लोगों को बुला लिया।
गुस्से में सभी ने मिलकर श्याम यादव और उसके परिवार पर हमला कर दिया। हमले में श्याम गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे आनन-फानन में घैलाढ़ पीएचसी ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना में मृतक के पिता प्रयाग प्रसाद यादव, मां सत्यभामा देवी और छोटे भाई बबलू यादव भी गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनका इलाज पीएचसी में जारी है।
ग्रामीणों का कहना है कि यदि समय रहते लोगों ने बीच-बचाव नहीं किया होता, तो पूरा परिवार हमले की चपेट में आ सकता था। घटना के समय मृतक की पत्नी मायके गई हुई थी।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई
घटना की जानकारी मिलते ही घैलाढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने आरोपी उमाकांत यादव सहित तीन लोगों को हिरासत में ले लिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच जारी है और सभी पहलुओं की बारीकी से पड़ताल की जा रही है।
More Stories
पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़, पस्त हुए बदमाशों के हौसले
मासूम मुस्कानें बुझीं: मुजफ्फरपुर में डूबकर पांच बच्चों की दर्दनाक मौत
पुलिस अधीक्षक ने बघौचघाट थाना का किया औचक निरीक्षण,दिए आवश्यक दिशा निर्देश