
मुंबई।(राष्ट्र की परम्परा डेस्क) शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के सांसद संजय राउत ने तंज कसते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी स्वदेशी का समर्थन करके ‘असली कांग्रेसी’ बन गए हैं। उन्होंने कहा कि स्वदेशी विनिर्माण को बढ़ावा देने का विचार कांग्रेस का था और इसकी नींव महात्मा गांधी व पंडित जवाहरलाल नेहरू ने रखी थी।
राउत ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, “प्रधानमंत्री मोदी द्वारा दिया गया स्वदेशी का नारा कांग्रेस का है। महात्मा गांधी ने सबसे पहले यह नारा दिया और यह पंडित नेहरू का भी दृष्टिकोण था। अब मोदी जी भी गांधी और नेहरू के रास्ते पर चल पड़े हैं।”
उन्होंने यह टिप्पणी प्रधानमंत्री के स्वतंत्रता दिवस के राष्ट्र के नाम संबोधन के बाद की, जिसमें मोदी ने ‘आत्मनिर्भर भारत’ पर जोर देते हुए दुकानदारों से स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने की अपील की थी।
More Stories
पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़, पस्त हुए बदमाशों के हौसले
मासूम मुस्कानें बुझीं: मुजफ्फरपुर में डूबकर पांच बच्चों की दर्दनाक मौत
पुलिस अधीक्षक ने बघौचघाट थाना का किया औचक निरीक्षण,दिए आवश्यक दिशा निर्देश