
भाटपार रानी, देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)।
श्रीरामपुर थाना क्षेत्र के बलीवन खास गांव निवासी कैलाश कुशवाहा (पुत्र पृथ्वी पति सिंह कुशवाहा) की शनिवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक हाल ही में किसी लगभग 40 वर्ष पुराने मामले में जेल में बंद थे और सूत्रों के अनुसार करीब एक सप्ताह पहले ही जमानत पर रिहा हुए थे।
घटना शनिवार 16 अगस्त की बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक, कैलाश कुशवाहा का शव गांव के बाहर सड़क किनारे संदिग्ध हालत में पाया गया। मौत के कारणों को लेकर कोई स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आई है और न ही कोई प्रत्यक्षदर्शी मिला है।
सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर जुट गए और तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गईं। इस घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और मौत के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।
More Stories
पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़, पस्त हुए बदमाशों के हौसले
मासूम मुस्कानें बुझीं: मुजफ्फरपुर में डूबकर पांच बच्चों की दर्दनाक मौत
डीडीयू की कुलपति प्रो. पूनम टंडन को मिला ऋषिका गार्गी सम्मान