Thursday, October 16, 2025
HomeUncategorized79वे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रेलवे चिकित्सालय पर रक्तदान शिविर का...

79वे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रेलवे चिकित्सालय पर रक्तदान शिविर का आयोजन,

वाराणसी (राष्ट्र की परम्परा) 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 15 अगस्त,2025 को पूर्वोत्तर रेलवे के मंडल चिकित्सालय वाराणसी में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा आर जे चौधुरी के संयोजन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर के आयोजन का उद्देश्य जरूरतमंद मरीजों में रक्त की आवश्यकता के बारे में जागरूकता बढ़ाना और रक्तदाताओं को सुरक्षित जीवन रक्षक – रक्त को दान करने हेतु प्रोत्साहित करना था।
मंडल चिकित्सालय के इंटेंसिव केयर यूनिट में आयोजित रक्तदान शिविर का औपचारिक शुभारंभ मंडल महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा वीणा जैन एवं मंडल रेल प्रबंधक आशीष जैन द्वारा फीता काटकर किया गया। इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) राजेश कुमार सिंह,अपर मंडल रेल प्रबंधक(इंफ़्रा) अजय सिंह,मंडलीय अधिकारियों सहित चिकित्सालय के सभी चिकित्सक एवं पैरा मेडिकल स्टाफ उपस्थित थे।
रेलवे कर्मचारियों को रक्तदान हेतु प्रोत्साहित करने हेतु रक्तदान शिविर की सुरुआत मंडल रेल प्रबंधक आशीष जैन ने स्वयं रक्तदान करके किया । तदुपरांत अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) राजेश कुमार सिंह, वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त एस रामाकृष्णन, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर(कर्षण) पंकज केसरवानी,जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार सहित रेलवे सुरक्षा बल के जवानों,रेल यूनियनों के पदाधिकारियों समेत 21 रेलवे कर्मचारियों ने कतारबद्ध होकर रक्तदान किया और जन कल्याण में अपनी सहभागिता दर्ज कराई।। रक्तदान के पूर्व इंडियन मेडिकल एसोसिएशन टीम के सदस्यों द्वारा सभी रक्तदाताओं के स्वास्थ्य की जाँच करके उनके पुर्णतः स्वास्थ्य होने की पुष्टि के उपरांत रक्तदान कराया एवं रक्तदान के पश्चात सभी को अल्पाहार एवं फ्रूट जूस दिया गया ।
इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक आशीष जैन ने बताया कि शरीर के सुचारू संचालन के लिये खून की आवश्यकता होती है। खून की कमी से व्यक्ति का जीवन खतरे में पड़ सकता है। खून की जरूरत होने पर यदि समय से रक्त की पूर्ति न की जाय तो व्यक्ति की जान भी जा सकती है। खून की कमी को पूरा करके जीवन की रक्षा रक्तदान के जरिये की जा सकती है। इसी कारण लोगों को रक्तदान के लिये जागरूक किया जाता है ताकि एक स्वस्थ व्यक्ति जरूरतमंद के लिये रक्तदान कर सके और जीवन बचा सके ।
इस अवसर पर शिविर के संयोजक मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा0 आर जे चौधुरी ने सुरक्षित रक्त की आवश्यकता के बारे में जागरूकता बढ़ाई और रक्तदाताओं को सुरक्षित जीवन रक्षक – रक्त को दान करने हेतु प्रोत्साहित करते हुये उनका आभार व्यक्त किया ।
रक्तदान शिविर एवं रक्तदान जागरूकता कार्यक्रम का कुशल संचालन एवं रक्तदाताओं को धन्यवाद ज्ञापन अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा आर.आर.सिंह ने किया ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments