Thursday, October 16, 2025
HomeUncategorizedसपा जिला उपाध्यक्ष ने झंडारोहण कर दीं सलामी

सपा जिला उपाध्यक्ष ने झंडारोहण कर दीं सलामी

मईल/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) जनता जूनियर हाईस्कूल मईल के प्रांगण मे बच्चो एवं शिक्षकों संघ 79 वां स्वतन्त्रता दिवस के पावन अवसर पर झंडारोहण कर वीर सपूतो व तिरंगे को सलामी देते हुए उन्होंने बच्चो को सम्बोधित करते हुए कहा, आज देश को आजाद हुए 79 वां साल पूरे होने की खुशी में स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा है। आज हम सभी लोगो को आजादी के लिए अपना सब कुछ न्योछावर करने वाले वीर शहीदो के आदर्शो को आत्मसात कर भारत को विकास के पथ पर ले जाने का संकल्प लेना है।
उन्होंने कहा कि आज ही के दिन 15अहस्ट 1947 को देश आजाद हुआ, देश को आजाद कराने में महात्मा गांधी, नेताजी सुभाष चंद्र बोस, भगत सिंह, सहित अनेको वीर सपूतो ने देश को आजाद कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए अंग्रजो के साशन सत्ता को उखाड़ फेकने का काम किया, और भारत को 15अगस्त 1947 आजाद कराया।
बच्चो मे आजादी के प्रति जोश भरते हुए सपा जिला उपाध्यक्ष अवधेश चौधरी ने कहा कि आज बहुत ही ख़ुशी का दिन है आज ही के दिन अंग्रेजों कि गुलामी से मुक्त हुए और खुली हवा मे सास ले रहे है।
चौधरी ने बताया कि 15अगस्त को पूरे देश में राष्ट्रीय त्योहार के रूप में मनाया जाता है। आज हम सभी लोगो को संकल्प लेना है कि देश प्रथम है और देश को हमेशा अखंड रखना चाहिए, हम लोग देश कि सुरक्षा के लिए जान कि बाजी लगा देंगे।
गुरुवार 15अगस्त को जनता जूनियर हाई स्कूल मईल में स्कूल के प्रबंधक अवधेश चौधरी द्वारा झंडारोहण करके कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया, इस अवसर पर स्कूल के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का मनमोहक दृश्य प्रस्तुत किया गया।इस दौरान बच्चों को पुरस्कार वितरण किया गया तथा मिष्ठान खिलाकर बच्चों को घर जाने दिया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व प्रधानाचार्य बृजेश चौधरी, अमरजीत यादव, प्रकाश चौधरी, राम बच्चन प्रसाद,उमाशंकर गुप्ता, स्कूल के प्रधानाध्यापक आलोक कुमार तथा अध्यापक गण राजेश यादव, रंजीत कुमार, मिथिलेश कुमार, जितेंद्र यादव, सौरभ कुमार सहित गांव कि सम्मानित जनता उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments