
बलिया(राष्ट्र की परम्परा) राजकीय पशु चिकित्सालय रुद्रवार में शुक्रवार की रात एक दर्दनाक घटना सामने आई। यहां कार्यरत चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी 48 वर्षिय सतीश कुमार ने अस्पताल परिसर में बने एक कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सतीश मूल रूप से कस्बे के मोहल्ला डोमनपुरा के निवासी थे।घटना की जानकारी शनिवार सुबह हुई, जब सतीश की पत्नी इंदु देवी जागीं और पति को चारपाई पर न पाकर खोजबीन करने लगीं। अस्पताल के कमरे की खिड़की से झांकते ही उन्होंने पति को फंदे से लटका देखा। यह दृश्य देखकर वे चीखने लगीं। शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर कब्जे में ले लिया और पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए बलिया भेज दिया। इस बीच फॉरेंसिक टीम ने भी मौके पर जांच कर साक्ष्य जुटाए। मृतक अपने पीछे पत्नी और पांच बच्चों – तीन बेटियां अमृता (22), गोल्डी (20), संध्या (18) तथा दो बेटे कृष्णा (15) व अरुण (9) को छोड़ गए हैं। घटना के बाद परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। प्रभारी पशु चिकित्साधिकारी अनिल राय ने बताया कि सतीश लंबे समय से शराब के आदी थे। कई बार उन्हें समझाया गया था, लेकिन आदत नहीं छोड़ पाए। इसी कारण घर में अक्सर विवाद होता रहता था। आशंका है कि घरेलू तनाव से क्षुब्ध होकर उन्होंने यह कदम उठाया होगा। हालांकि पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों की पुष्टि हो सकेगी। ग्रामीणों ने घटना को बेहद दुखद बताया और कहा कि सतीश मिलनसार स्वभाव के व्यक्ति थे, लेकिन नशे की आदत ने उनकी जिंदगी पर गहरा असर डाला। इस घटना से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है।
More Stories
पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़, पस्त हुए बदमाशों के हौसले
मासूम मुस्कानें बुझीं: मुजफ्फरपुर में डूबकर पांच बच्चों की दर्दनाक मौत
डीडीयू की कुलपति प्रो. पूनम टंडन को मिला ऋषिका गार्गी सम्मान