
सहारनपुर, (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। जिले में दो अलग-अलग घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई। रामपुर मनिहारान थाना क्षेत्र के ग्राम मल्हीपुर निवासी 28 वर्षीय अनिल गुरुवार शाम से लापता था। परिजनों ने रातभर खोजबीन की लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। उसका शव गांव के पास एक आम के बाग में पेड़ से लटका हुआ मिला। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस अधीक्षक (नगर) व्योम बिंदल ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है, हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही कारण स्पष्ट होगा। मृतक का मोबाइल जब्त कर जांच शुरू कर दी गई है।
वहीं, देवबंद थाना क्षेत्र में गीले कपड़े प्रेस करते समय करंट लगने से एक किशोरी की मौत हो गई। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर आवश्यक कार्रवाई की।
More Stories
पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़, पस्त हुए बदमाशों के हौसले
मासूम मुस्कानें बुझीं: मुजफ्फरपुर में डूबकर पांच बच्चों की दर्दनाक मौत
डीडीयू की कुलपति प्रो. पूनम टंडन को मिला ऋषिका गार्गी सम्मान